खुलासाः जानिए किस अभिनेता को लोग कहते थे 'फर्नीचर'

बॉलीवुड में एक ऐसे एक्शन और कॉमेडी हीरो हैं जिन्हें एक समय लोग 'फर्नीचर' कहते थे. फर्नीचर यानी ऐसा शब्द जो किसी विशेष जगह फिट होने के लिए बनाया जाता है.
एक्शन मैन की छवि बनाने वाली मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खुद यह खुलासा करते हुए कहा कि एक समय उन्हें फर्नीचर कहा जाता था.
देखेंः हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की बायोपिक में काम करेंगे वरुण धवन
हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 3' सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की लगातार दूसरी फिल्म है. 'हाउसफुल 3' की सक्सेस पार्टी के दौरान अक्षय ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके अभिनय को लेकर लोग उन्हें 'फर्नीचर' के नाम से पुकारते थे.
25 साल से बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अक्षय ने इस साल रिलीज हुई 'एयरलिफ्ट' फिल्म में काफी संजीदा भूमिका निभाई थी.
सलमान से पंगे पर बोले मिकाः अरिजीत सिंह ने शायद गलती की
तमाम तरह की भूमिकाओं को निभाने और इनमें संतुलन बनाए जाने के सवाल पर अक्षय का कहना था, "मैं पहले कहानी पसंद करता हूं और फिर उस पर आगे बढ़ता हूं. कोई भी ऐसा ही कर सकता है."
अक्षय ने कहा, "जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया था तो लोग मेरे अभिनय को देखकर मुझे 'फर्नीचर' कहते थे. अब मैं भी अभिनय कर ले रहा हूं तो कोई भी कर सकता है."