वीडियोः सचिन तेंदुलकर की फिल्म का टीजर रिलीज

"मेरे बाबा हमेशा मुझसे कहते थे तुमने जिंदगी में क्रिकेट को चुना है ये एक बात है, लेकिन आखिर तक जो बात तुम्हारे साथ रहेगी वो ये होगी कि तुम इंसान कैसे हो." यह कहानी है सचिन की जुबानी.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म "सचिन ए बिलियन ड्रीम्स" का आधिकारिक टीजर बृहस्पतिवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया. 59 सेकेंड के इस छोटे से टीजर में सचिन के बचपन से लेकर खेल के मैदान तक के सफर की एक झलक दिखाई गई है.
पढ़ेंः कौन जीतेगा जब एक मैदान पर होंगे टीम इंडिया के तीन कप्तान
टीजर की शुरुआत में पिता की उंगली पकड़कर जाते छोटे से सचिन की इसके साथ ही बैकग्राउंड से आवाज आती है और वो मेरे बाबा हमेशा... का डायलॉग बोलते हैं.
सचिन कैसे क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे, उनके भाई उन्हें कैसे खिलाते थे, मैदान पर कैसे सचिन का स्वागत होता था जैसी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बातों को फिल्म के निर्देशक जेम्स एर्सिकन ने बखूबी फिल्माया है.
पढ़ेंः मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स से
इससे पहले फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद यह सोशल मीडिया पर छा गया था. अब टीजर वीडियो जारी होते ही यह वायरल होता दिख रहा है. बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे रिलीज इस वीडियो को पौन घंटे में ही 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देख डाला.

इतना ही नहीं यूट्यूब के इस वीडियो को देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स द्वारा फिल्म से जुड़े कमेंट किए गए.