आर्म्स एक्ट केस में बरी सलमान ने कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए नया साल नई खुशखबरी लेकर आया है. आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. बरी होने के तुरंत बाद सलमान खान ने ट्वीट करके फैंस को शुक्रिया कहा है.
Thank you for all the support and good wishes
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 18, 2017
सलमान खान की करीबी मानी जाने वाली एक्ट्रेस और राजनेता बीना काक ने भी ट्वीट करके खुशी जताई है. उन्होंने लिखा है, "भगवान की दया से सलमान खान को इस केस में न्याय मिला है. अल्लाह का शुक्र है." लेकिन दूसरी आेर इस फैसलेे के आते ही सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना है.
सलमान खान बरी।।
— Hashmat Alam (@alamhashmat9) January 18, 2017
कोर्ट के अनुसार सलमान के पास हथियार नही थे।।
तो
क्या हिरन इतने बड़े सुपर स्टार को देख के ख़ुशी से मर गया था ???
काले हिरन की ह्त्या मामले में आरोपी सलमान खान बरी , अब नहीं जाना पड़ेगा जेल
— Peyush Kamal (@peyushkamal) January 18, 2017
लगता है इस हिरन को भी #कटप्पा ने ही मारा था |
भारत सरकार से अनुरोध
— Sushil Bishnoi (@BADOPALIA) January 18, 2017
सलमान खान को तत्काल ‘राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए...#shame_on_court
First published: 18 January 2017, 4:14 ISTअगर देखा जाये तो एक भारत रत्न के हकदार सलमान खान के वकील साहब भी है #SalmanVerdict
— Lala (@PUNjipati) January 18, 2017