सलमान का मूड बदला, धूम 4 और रेस 3 में बनेंगे खलनायक

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान अब तक नायक का किरदार ही निभाते नजर आए हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान अपनी एक्टिंग में चेंज तलाश रहे हैं जिसके चलते धूम 4 और रेस 3 फिल्म में वे खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो रोमांटिक और एक्शन हीरो के रूप में अपनी मजबूत छाप छोड़ने वाले सलमान खान अब इमेज को ब्रेक करना चाहते हैं. जिसके चलते वो जल्द ही खलनायक के किरदार में नजर आएंगे.
पढ़ेंः दो फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करेंगे सलमान खान
खबर के मुताबिक सलमान को यशराज फिल्म्स की आने वाली धूम 4 और रमेश तौरानी की रेस 3 फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का ऑफर दिया गया है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सलमान अपनी भूमिका में प्रयोग करना चाहते हैं और इसके लिए वो एक कूल एंड स्टाइलिश विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं.

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि रेस 3 में सलमान का किरदार तकरीबन फाइनल हो चुका है लेकिन धूम 4 में पैसों को लेकर आदित्य चोपड़ा और सलमान के बीच चर्चा जारी है.
पढ़ेंः किसको मिलेगा इनाम, जब एक मैदान पर होंगे तीन कप्तान
खबर है कि जिस तरह धूम 3 में आमिर खान को फायदे में हिस्सा दिया गया था, सलमान भी उसी तरह का हिस्सा चाहते हैं.
मालूम हो तेरे नाम फिल्म में सलमान खान का राधे भइय्या वाला किरदार यूं तो एक रोमांटिक हीरो का था लेकिन इसमें थोड़ा निगेटिव शेड दिया गया था.
पढ़ेंः जानिए दुनिया के अलग-अलग देशों में शराब पीने की सुरक्षित सीमा