संजय कपूर का आरोप, मिल रही है जान से मारने की

दिल्ली के उद्योगपति और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने अपनी जान को खतरा बताया है.
सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में गुहार लगाते हुए संजय कपूर ने कहा है कि करिश्मा कपूर से चल रहे उनके तलाक का केस मुंबई से दिल्ली शिफ्ट कर दिया जाए, क्योंकि मुंबई में उनकी जान को खतरा है.
संजय ने अपनी एप्लिकेशन में लिखा है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी मिल रही है कि मैं अपनी बीवी करिश्मा से तलाक ले लूं. इसलिए वह उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मे संजय की एप्लिकेशन को स्वीकारते हुए मामले में दिल्ली पुलिस से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है.
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और 2012 में दोनों अलग हो गए थे. इस शादी से दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान हैं.
करिश्मा फिलहाल मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं. दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी का मामला और तलाक केस फिलहाल कोर्ट में है.
First published: 14 February 2016, 5:17 IST