शाहरुख खान: मैं अक्सर सोचता हूं, काश मैं एक औरत होता...

विश्व महिला दिवस (8 मार्च) पर फिल्म स्टार शाहरुख खान ने कहा कि वो अक्सर सोचते हैं कि काश वो औरत होते.
शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, "मैं अक्सर सोचता हूं, काश मैं एक औरत होता...फिर मुझे लगता है कि मेरे अंदर उतनी हिम्मत, प्रतिभा, त्याग, निस्वार्थ प्रेम और सौंदर्य नहीं कि मैं एक महिला बन सकूं. शुक्रिया लड़कियों."

मुंबई में एक अन्य कार्यक्रम में भी शाहरुख ने विश्व महिला दिवस पर अपनी राय अपने चाहने वालों से साझा की.
शाहरुख ने कहा, "मैं दुनिया की हर महिला का फैन हूं. मैं उन सबको एक समान प्यार करता हूं. महिलाओं को ज्यादा आजादी, ज्यादा शक्ति और ज्यादा साहस मिले ताकि वो अपना मनचाहा काम कर सकें. इस महिला दिवस पर मैं सभी महिलाओं को शुक्रिया कहना चाहूंगा."
शाहरुख खान ने अपनी फिल्मी पारी 1992 में दीवाना से शुरू की थी.
डर और बाजीगर जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख 1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बॉलीवुड के रोमांटिक आइकन बन गए.
फिल्मी दुनिया में करीब ढाई दशक लंबी पारी खेल चुके शाहरुख की नई फिल्म 'फैन' अप्रैल में रिलीज होने वाली है.