bigg boss 13: शहनाज गिल पर भड़के घरवाले, कहा-क्यूट नहीं साइको हैं सना

बिग बॉस 13 में आए दिन कोई न कोई बवाल होता रहता है. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस घर की कंटेस्टेंट शहनाज गिल जो अक्सर अपने घरवालों को इंटरटेन करती रहती हैं. उनपर घरवाले भड़कते हुए दिखाईं दिए. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि शेफाली, आरती समेत खुद सिद्धार्थ शुक्ला भी उनपर भड़क गए.
दरअसल बिग बॉस ने एक टास्क दिया जिसमें शहनाज का स्वंयवर कराया जा रहा था जिसके लिए उन्हें आसीम और सिद्धार्थ शुक्ला में से किसी एक को चुनना था. इस टास्क में कई मजेदार मोड़ देखने को मिले. जहां एक ओर आसीम और सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त लड़ाई हुई. वहीं घरवाले मस्ती मजाक करते हुए नजर आए.
बिग बॉस द्वारा दिए गए इस टास्क में एक रूल था कि विरोधी टीम एक दूसरे का मंडप तोड़ सकती है. इसी बीच शहनाज शेफाली और आरती का मंडप तोड़ देती है. इस बात पर सब उनपर भड़क जाते हैं और शहनाज से पूछते हैं कि वो ऐसा क्यों कर रहीं हैं तो शहनाज इस बात का कोई जवाब नहीं देती हैं. शेफाली और आरती शहनाज पर खूब भड़कती हैं और उन्हें साइको कह देती हैं. इन सबके बीच सिद्धार्थ शुक्ला भी सना पर गुस्सा करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
Bigg Boss 13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को दिल दे बैठी हैं माहिरा शर्मा ? कहा- आप मुझे अच्छे लगने लगे
First published: 21 November 2019, 12:13 IST