Youtube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया ये इंडियन सॉन्ग 'ठग रांझा'

भारतीय गाना जो सिंगर अक्सा का है उसे यूट्यूब पर बहुत ही कम समय में दुनिया भर में सबसे अधिक बार देखा गया है. अब तक इस गाने के वीडियो को 7,295,953 लोग देख चुके हैं, इस गाने को पूरे देश में 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखने वाले गानों की सूची में पांचवा स्थान मिला है. इस बात की जानकारी खुद सिंगर अक्सा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है, अक्सा ने इसे अपना ड्रीम डेब्यू बताया है
बता दें कि 'ठग रांझा' गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 18 मई को पोस्ट किया गया और अब तक इस गाने को 7 मिलियन से भी ज्या लोग देख चुके है. यह गाना दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है. अगर इस गाने के बारे में बताएं तो इसे वायु ने लिखा और कंपोज किया है, इसके साथ ही गाने में देख सकते हैं लीड गर्ल परफॉर्मर अपने पिछले प्रेमी की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती है. इस वीडियो में अक्सा लीड गर्ल परफॉर्मर हैं और उनके साथ परेश पाहूजा भी नजर आ रहे हैं.
इस गाने की सफलता पर अक्सा ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे इस मुकाम पर पहुंचाया. किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है."
ये भी पढ़ें: 'काला' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, रजनी के साथ दिखे नाना पाटेकर