सोफिया हयात ने पैरों में बनाया स्वास्तिक, सोशल मीडिया पर हुआ जमकर विरोध

पिछले साल सोफिया हयात ने नन बन कर सबको चौंका दिया था वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस सोफिया हयात ने अपने पैर के तलवे में स्वास्तिक का टैटू बनवाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया.
बता दें कि स्वास्तिक हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म का धार्मिक चिन्ह है. सोफिया ने अपने पैर के तलवे में यह टैटू बनवाने के बाद इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. स्वास्तिक वाली यह तस्वीर देखने के बाद लोगों ने अपनी नाराजगी जताई.
सोफिया के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीब 300 लोगों ने कमेंट किया है. कमेंट करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया है. कमेंट करने वाले लोगों में कुछ लोगों ने सोफिया को कानूनी नोटिस देने की बात भी कही है. वहीं लोगों के विरोध के बाद सोफिया ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक प्रतीक है.
आपको बता दें कि सोफिया का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले सोफिया ने बिग बॉस 7 में अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर से ही अरेस्ट किया गया था. हालांकि, बाद में वे रिहा हो गए थे.
First published: 20 February 2017, 16:03 IST