आने वाली फिल्म में दिख रहा सोनाक्षी सिन्हा का जबर्दस्त 'नूर'

बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली नई फिल्म का नाम 'नूर' है. शुक्रवार को इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया. इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा के तमाम लुक का कोलाज बनाकर दिखाया गया है.
'नूर' फिल्म का निर्देशन सुनील सिप्पी ने किया है. बृहस्पतिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दर्शकों को 'नूर' फिल्म की पहली झलक दिखाने के लिए इसका पोस्टर अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर किया.
देखिए सलमान खान की 'सुल्तान' के पहले गाने में बादशाह का जलवा
First look poster of #Noor. Directed by Sunhil Sippy. Produced by TSeries and Abundantia. Filming begins July 2016. pic.twitter.com/rNSRTormQf
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2016
टी-सिरीज और एबुडैंशिया के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले माह जुलाई से शुरू होने वाली है.
बताया जाता है कि सोनाक्षी इस फिल्म में नूर रॉय चौधरी नामक एक महिला पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म का कथानक एक पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर आधारित है.
First published: 3 June 2016, 7:16 IST