SSR Case: दीपिका, श्रद्धा और सारा से ड्रग्स मामले में पूछताछ करने वाले अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

SSR Case: ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाले एनसीबी अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केपीएस मल्होत्रा ड्रग एंगल की जांच के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से तीखी पूछताछ कर चुके हैं. अभी इस पूछताछ में कुछ दिन ही हुए हैं. ऐसे में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाली खबर से हड़कंप मच गया है.
Deputy Director of Narcotics Control Bureau, KPS Malhotra tests positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) October 4, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से NCB की 5 सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई थी. इसमें NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा भी शामिल हैं. केपीएस मल्होत्रा इस टीम को लीड कर रहे हैं. यह पांच सदस्यीय टीम सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड तथा ड्रग्स माफियाओं के कनेक्शन की जांच कर रही है.
मिर्जापुर 2 के टीजर में गुड्डू भैया ने किया खुलकर मारने का एलान, देखें वीडियो
इस टीम को लीड कर रहे केपीएस मल्होत्रा ने अब तक कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की है. इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी तीखे सवाल कर चुके है्ं. इनमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, टॉप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तथा नवोदित एक्ट्रेसेस सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं.
इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी वह पूछताछ कर चुके हैं. उनकी जांच के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई ड्रग पैडलर जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े उन सभी लोगों के चेहरों पर हवाइयां उड़ी हुई हैं, जिनसे केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम ने पूछताछ की है. वह सभी भी अब अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.
Bigg Boss 14: टीवी पर आज से दस्तक देने जा रहा है बिग बॉस का नया सीजन, बस कुछ घंटो को इंतजार
Bigg Boss 14: बेहद आलीशान है इस बार बिग बॉस 14 का घर, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे WoW
First published: 4 October 2020, 15:31 IST