सुनील ग्रोवर को अपने लुक में देख हंसी नहीं रोक पाए कपिल देव, वीडियो वायरल

फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का वेब शो 'जियो धन धना धन' इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. सुनील का ये शो लोगों को खूब एटंरटेन कर रहा है. आपको बता दें इसमें क्रिकेट और कॉमेडी के के मसाले को मिक्स कर के दिखाया जा रहा है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
इस शो लेटेस्ट एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की नकल उतारी. इस दौरान सुनील ग्रोवर को अपने किरदार में देखकर जहां कपिल देव हैरान हुए तो वहीं उनके रिएक्शन भी खूब चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों की जुगलबंदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
सुनील ग्रोवर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर कपिल देव के गेटअप में एक दम मस्त लग रहे हैं. सुनील के इस लुक को देखकर सेट के लोग भी हैरान रह गए. सुनील ग्रोवर का हेयरस्टाइल से लेकर कपड़े भी कपिल देव की तरह ही थे.
साल 1983 में टीम इंडिया पहली बार विश्व कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव भी सुनील ग्रोवर के इस लुक से इतने इंप्रेस हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, "क्या इनका फोटो लेकर ऑटोग्राफ ले सकता हूं?" बता दें कि इस शो में कपिल देव का कॉमिक अंदाज भी दर्शकों को देखने को मिल रहा है.
My fav moment :)) with @therealkapildev sir;) pic.twitter.com/wqXpFZADxN
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 24, 2018
वहीं, हाल ही में मिड डे को दिए एत इंटरव्यू में कपिल देव सुनील ग्रोवर की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सुनील बहुत टैलेंटेड हैं. इसमें कोई शक नहीं है. वे आज के सबसे टैलेंटेड कॉमेडियन हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और फेशियल एक्सप्रेशन कमाल के हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसे अलग-अलग रोल्स करते रहने चाहिए."
ये भी पढ़ेंः नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'न्यूटन' के खिलाफ शिकायत दर्ज, ये है वजह
आपको बता दें जियो धन धना धन शो में बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं. दोनों के बीच की मजेदार केमिस्ट्री की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. उधर सुनील ग्रोवर से झगड़ा करने के बाद कपिल शर्मा के सितारे गर्दिश में हैं.
First published: 29 April 2018, 15:00 IST