बिग बॉस सीजन 9 फिनाले वीक की टीआरपी बढ़ाएंगी सनी लियोन

बॉलीवुड में बिग बॉस के रास्ते प्रवेश पाने वाली कनाडाई मूल की अभिनेत्री सनी लियोन एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. सोमवार को बिग बॉस सीजन 9 के फिनाले वीक में सनी मस्ती करती नजर आएंगी.
रिएलिटी शो बिग बॉस 9 के सोमवार को प्रसारित होने वाले एपीसोड में सनी लियोन दर्शकों को दिखाई देंगी. हालांकि वो बिग बॉस के घर की सदस्य नहीं होंगी. लेकिन घर के अंदर कार वॉश के अलावा एकाध गतिविधियों में सदस्यों को शामिल कराते दिखाई देंगी.

अपने ट्विटर पेज पर सनी ने इसकी घोषणा करने के साथ ही कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं. हालांकि सनी के शो में आने का मुख्य मकसद अपनी आने वाली फिल्म मस्तीजादे का प्रचार करना है.
पढ़ेः सनी लियोन बोलीं भारत है सहिष्णु देश, हर किसी को मिलती है जगह
ट्विटर पर रविवार सुबह सनी ने लिखा है, "सभी को गुड मॉर्निंग, सोचो क्या! यह एक बार फिर होने वाला है. मैं बिग बॉस के घर में फिर से वापसी करने वाली हूं, वो भी अपनी फिल्म मस्तीजादे के प्रमोशन के लिए."
आगामी 29 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोन के साथ तुषार कपूर और वीर दास अभिनय करते नजर आएंगे. इस अडल्ट कॉमेडी फिल्म को मिलाप झवेरी ने निर्देशित किया है.
पढ़ेः रमजान और रक्षाबंधन में तेजी से गिरती है पोर्न देखने वालों की संख्या