पूर्व CJI रंजन गोगोई पर विशाल डडलानी ने किया सोशल मीडिया पर अपमानजनक ट्वीट, भड़के यूजर्स

भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कुछ देशवासियों ने म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी को आड़े हाथ लिया है.विशाल ने ट्वीट किया था.
उन्होंने कहा, "अलविदा, पूर्व सीजेआई गोगोई और मुझे आशा है कि आप अपने पीछे जो शर्मनाक और कायराना विरासत छोड़कर जा रहे हैं, उसका अहसास आपको होगा."
विशाल का यह ट्वीट ट्विटराटियों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस म्यूजिक कंपोजर को रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया.
Goodbye, ex-CJI Gogoi, and I hope you can stomach the disgraceful and cowardly legacy you have left this august Office.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 18, 2019
This article by @gautambhatia88 sums it up.https://t.co/02kSxLix16
एक यूजर ने जहां लिखा, "प्रिय विशाल मोदी के प्रति घृणा ने आपको अंधा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आप हिदू विरोधी, हिंदुओं से घृणा करने वाले बन गए हैं, जिस वजह से आपको सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला असंतोषजनक लग रहा है. शर्म आनी चाहिए आपको." वहीं एक अन्य यूजर ने विशाल को नीच मानसिकता वाला इंसान करार दिया.
विज्ञापनों की दुनिया में उतरी स्वरा भास्कर, जल्द करेंगी इस ब्रांड के इन प्रोडक्स का एड
अबे ढक्कन चिल्लाने के सिवाय तू गा नहीं सकता.. म्युझिक तो ऐसे देता है जैसे माले पर से सारे बर्तन गिर गए हैं.. तेरी औकात और हैसियत गोगोई के बारे में लिखने के लिए गटर चे भी गइ गुजरी है. तू अपना बर्तन वाला म्युझिक बनाते बैठ 😂 😂 😂 😂
— Abhi Athavale🇮🇳🇮🇳 (@athavale_abhi) November 20, 2019
मै इंडियन आईडिअल सिर्फ इसलिए नही देखती क्योंकि उस शो का जज ये देशद्रोही गद्दार टकलू विशाल डडलानी है 😑
— Riddhi (@Alankri56878194) November 21, 2019
First published: 21 November 2019, 17:40 ISTabhi 2-4 padenge phir se maafi maangtaa nazar aayega
— Vinita Singh Monas (@vinitasingh28) November 20, 2019
jaise jain sadhu k case me huaa tha.
kaayde me rah, kyo apne kukarmo se Shekhar ka bhi naam kharaab kar raha hai manhoos