कौन हैं अरिजीत सिंह, मैं नहीं जानता: सलमान खान

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह को यूं तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी एक गलती उन्हें इतनी भारी पड़ गई कि दबंग खान ने कहा कि अरिजीत सिंह कौन हैं, मैं उन्हें नहीं जानता. फिल्म 'सुल्तान' में एक गाने को लेकर छिड़े विवाद केे बाद अरिजीत ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर सॉरी लेटर भी लिखा. लेकिन सलमान नहीं पसीजे और उन्होंने यह गाना राहत फतेह अली खान को दे दिया.
शनिवार को सलमान खान और अनुष्का शर्मा अपनी अगले माह रिलीज होने वाली फिल्म 'सुल्तान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ नजर आए. इस दौरान एक पत्रकार ने सलमान से पूछा कि फिल्म से अरिजीत सिंह का गाना क्यों हटा दिया गया, इस पर सलमान ने कहा, "ये कौन हैं? मैं नहीं जानता. क्या कोई गायक हैं?"
सलमान-अनुष्का की फिल्म सुल्तान का नया गाना 440 वोल्ट हुआ वायरल
इसके बाद सलमान ने इस सवाल का विस्तार से जवाब देते हुए कहा, "तमाम फिल्मों में गायकों को रिप्लेस किया जाता है. लोग आते हैं और गाकर चले जाते हैं. यह निर्देशक और निर्माता के ऊपर है कि वे किसे पसंद करते हैं? मेरी आवाज को भी एक बार अस्वीकार कर दिया गया था. इसलिए किसी को निराश नहीं होना चाहिए."
इसके बाद किसी ने फेसबुक पर अरिजीत सिंह द्वारा लिखे गए माफीनामे पर सवाल पूछा तो सलमान ने कहा, "उस स्मार्ट कमेंट्स और पोस्ट्स से साफ नजर आ रहा है कि उनका मकसद क्या है."
सलमान से पंगे पर बोले मिकाः अरिजीत सिंह ने शायद गलती की
गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान-अनुष्का पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा रणदीप हुडा और अमित साध भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज की जाएगी.