किसने की सनी लियोन से 100 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग

बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन पर एक मॉडल ने अपमान करने का आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है.
भारतीय मॉडल और रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी पूजा मिश्रा ने सनी लियोन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने सनी लियोन पर आरोप लगाया कि टेलीविजन के रिएलटी शो बिग बॉस सीजन 5 में वे एक लोकप्रिय सदस्या थीं.

जबकि इस शो में सनी लियोन का प्रवेश काफी वक्त के बाद हुआ था. जिसके बाद सनी ने कुछ पत्रकारों को उनके प्रति दुर्भावना और ईर्ष्या से ग्रस्त मानहानि करने वाला साक्षात्कार दिया था.
पूजा ने आरोप लगाया कि एक समाचार पत्र में छपे एक लेख में भी सनी के उनके खिलाफ आरोप छपे थे. पूजा मिश्रा की दलील है कि इससे जनता की नजर में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस लगी.
पढ़ेंः सात बॉलीवुड सितारे जिन्होंने जीती जिंदगी की जंग
इतना ही नही इस वजह से उन्हें अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को तुड़वाना पड़ा. इससे उन्हें 70 लाख रुपये तक का नुक्सान हुआ. इसके चलते आईपीसी के सेक्शन 500 (मानहानि) के तहत केस चलाने की अपील की गई.
बॉम्बे हाईकोर्ट इस याचिका पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सुनवाई करेगा.