इस कुत्ते के 'पर्यावरण प्रेम' को देखकर आप भी करेंगे सलाम

दुनिया को स्वच्छ बनाने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं और पर्यावरण संरक्षणवादियों के बारे में तो हम अक्सर सुनते रहते हैं. पर्यावरण को लेकर उनकी संवेदनशीलता की हम तारीफ करते हैं, लेकिन आज जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे और इस पर्यावरण के रखवाले को सलाम करे बिना नहीं रह सकेंगे.
'पीपल डेली चाइना' ने ट्वीट कर इसके कुत्ते के पर्यावरण प्रेम के बारे में बताया है. ट्वीट में बताया गया कि यह कुत्ता पिछले 10 साल से इस काम में लगा हुआ है. रोजाना वह 20 से 30 बोतलों को नदी से निकालता है.
Selfless dog in Suzhou clears over 2,000 plastic bottles from river in 10 years https://t.co/lZVw9QNWMd pic.twitter.com/pSybPd7W7F
— People's Daily,China (@PDChina) July 7, 2017
ये पर्यावरण का रखवाला चीन के जिआंग्सू प्रांत में स्थित एक नदी में फेंके गए पानी की बोतलों को रोजाना निकालता है और उसे वहीं पास में बने डस्टबिन में जाकर फेंक देता है. अपने इस काम की वजह से स्थानीय सेलिब्रिटी बन गया है. कुत्ते को उसके मालिक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.
First published: 8 July 2017, 11:53 IST