Weather Update : ठंड से थर्राई दिल्ली, 34 ट्रेन लेट, मौसम विभाग की चेतावनी- हो सकती है जमकर बारिश

Delhi Cold: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना कहर ढा रही है. कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसके अलावा कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. 34 ट्रेनें देरी से चल रही है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के 16 जिलों में बारिश और ज्यादा ठंड बढ़ा सकती है.
राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड और भयंकर कोहरे (Fog) की चपेट में है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) में पारा काफी नीचे रहा है. सोमवार को भी पारे ने गिरावट का नया रिकॉर्ड कायम किया था. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से ज़ीरो दर्ज की गई थी.
Latest temperature(minimum) figures: Lodhi Road at 3.7 °C and Aya Nagar at 4.2 °C and Palam at 4.1°C. #Visuals from New Delhi Railway Station. #Delhi pic.twitter.com/xMYvdwZ9HF
— ANI (@ANI) December 31, 2019
दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में यातायात सर्विस प्रभावित है. सड़कों पर गाड़ियां धीरे चल रही हैं, इसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है. दूसरी तरफ हवाई उड़ानें और ट्रेनों पर भी खराब मौसम का असल पड़ा है. दिल्ली में अब तक 40 उड़ानें रद्द हो गई हैं. 21 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. 450 उड़ानें लेट चल रही हैं.
IMD: As per 0530 hours IST today, temperatures are showing positive tendency over Delhi, Haryana, Chandigarh, Punjab, Rajasthan & west UP. However, they are still towards negative over East Uttar Pradesh & Bihar. pic.twitter.com/6YLuIoXScO
— ANI (@ANI) December 31, 2019
मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम पारा (Delhi Lowest Temperature) 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रहेगी. पं जाब के 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.
1901 का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार दिसंबर, जनवरी से ज्यादा सर्द
Video: भीषण ठंड और भयंकर कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, विजिबिलिटी हुई जीरो
First published: 31 December 2019, 10:10 IST