अभी से हो जाएं सावधान, इस बार जल्दी ही पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड, कंपा देगी आपकी रूह

मानसून का अंतिम महीना चल रहा है. अभी से ही सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट जारी हो गई है. शाम को तो थोड़ी-थोड़ी गर्मी लगती है लेकिन सुबह होते-होते ठंडी लगने लगती है. मानसून तेजी से ढलान पर है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इस बार ठंडी जल्दी ही पड़ने लगेगी.
पिछले एक सप्ताह से सुबह और शाम के तापमान में खासा गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है. हालांकि कुछ इलाकों में मानसून अभी भी सक्रिय है जो अगले सप्ताह तक पूरी तरह चला जायेगा. इस कारण ठंड इस बार अपने समय से पहले आ जाएगी.

मेरठ कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिक एन. सुभाष ने बताया कि अभी सुबह-शाम धुंध शुरू हो गयी है. सुबह और शाम हवा में ठंडक भी बढ़ गयी है. ऐसे में इस बार सितम्बर के अंतिम सप्ताह में लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास होने लगेगा.

उत्तर भारत में सामान्यतः नवम्बर से ठंड शुरू होकर फरवरी-मार्च तक रहती है. हालांकि इस बार सितम्बर के अंतिम सप्ताह से ही ठंड की दस्तक हो जाएगी. मौसम के जानकार मानते हैं कि इस बार बंपर ठंड पड़ेगी.
BJP ने मंत्री जी को नहीं दिया टिकट तो उनके समर्थकों ने वर्तमान प्रत्याशी पर कर दिया हमला
TikTok पर पॉपुलर हुई इस लड़की को BJP ने दिया विधायकी का टिकट, उनके Video ने मचाई धूम
First published: 5 October 2019, 14:10 IST