Weather Update: दिल्ली में धुंध के बाद बढ़ने लगी है ठंडी, इन इलाकों में हो सकती है जबरदस्त बारिश

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में धुंध बढ़ने लगे हैं. जिस कारण ठंड शुरू होने की आहट मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्रों, ओडिशा और झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस सीजन में पहली बार हुआ है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची है. कई इलाकों में यह 200 से ऊपर पहुंच गयी है. अभी से कुछ इलाकों में सुबह धुंध दिखाई देने लगी है.
इसके अलावा मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताई है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्रों के अलावा ओडिशा और झारखंड के दक्षिणी हिस्से में बारिश हो सकती है. जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा.
Video: सुबह-सबेरे उठकर समुद्र के किनारे कूड़ा बीनते दिखे PM मोदी, देखकर आप भी करेंगे सलाम
PM मोदी की भतीजी के साथ दिनदहाड़े हुई बड़ी वारदात, चोरों ने किया ऐसा काम, पुलिस के उड़े होश