यूएफा यूरो 2016: पुर्तगाल पहली बार बना चैंपियन, मेजबान फ्रांस को फाइनल में 1-0 से मात

पुर्तगाल की टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस को मात देते हुए यूरो कप-2016 पर कब्जा कर लिया. फाइनल मुकाबले में उसने फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया.
काफी कशमकश भरे फाइनल मुकाबले में अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. अतिरिक्त समय में पुर्तगाल ने फ्रांस पर गोल दागकर यह खिताब जीत लिया.
पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन फुटबॉल चैंपियशिप जीती है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी में इस तरह पुर्तगाल ने पहली बार एक अहम महत्वपूर्ण फुटबाल टाइटल जीता है.
एदर ने किया विजयी गोल
पुर्तगाल टीम के कप्तान और शानदार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो चोट लगने की वजह से फर्स्ट हाफ में मैच से बाहर हो गए.
दूसरे हाफ में भी निर्धारित वक्त के दौरान कोई टीम गोल नहीं कर सकी. दोनों हाफ के दौरान फैसला न होने पर फाइनल मुकाबला अतिरिक्त समय तक खिंच गया.
आखिरकार मैच के 109 वें मिनट में पुर्तगाल के एदर ने शानदार गोल करके पुर्तगाल की टीम को पहली बार यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब दिलाया.
First published: 11 July 2016, 11:03 IST