बाबा के गुंडों की हिंसा में 31 की मौत, सैकड़ों घायल, 1000 प्रदर्शनकारी धरे गए, नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
_78831_730x419.jpg)
डेरा प्रमुख गुरमीत को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद कुछ ही घंटों में पंचकूला समेत हरियाणा और पंजाब में हालात बेकाबू हो गए. डेरा के गुंडों द्वारा मचाए गए उपद्रव में 31 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हो गए.
इससे पहले बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हरियाणा प्रशासन ने दावा किया था कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ और सेना को तैनात किया जा चुका है. हालांकि बावजूद इन दावों के केवल दो घंटे के भीतर ही हालात बेकाबू हो गए और हिंसा-आगजनी-गोलीबारी की दर्जनों घटनाएं सामने आ गईं.
Rajasthan: Dera supporters set power sub-station office on fire in Sriganganagar,vehicle at sub-station premises also torched #RamRahimSingh pic.twitter.com/96GMb8suy3
— ANI (@ANI) August 25, 2017
समर्थकों ने कोर्ट का फैसला आने के बाद जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. भड़की हिंसा के बीच पंचकूला और चंडीगढ़ में एक बच्चे समेत 31 लोगों की मौत हो गई. इनमें पंचकूला में 13 और चंडीगढ़ में 12 की जान चली गई. वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पंचकूला-चंडीगढ़ समेत तमाम स्थानों के सरकारी अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है.
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हालात को नियंत्रण में बताया है. उनका कहना है कि हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
No one is above law. Appeal people to not believe in rumors & steer clear of people with criminal intentions: Haryana CM #RamRahimVerdict pic.twitter.com/kf8zox9lJF
— ANI (@ANI) August 25, 2017
दूसरी तरफ, हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रमुख सचिव राम निवास ने कहा कि राज्य सरकार मीडिया और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करेगी. हमारे पास वीडियो फुटेज हैं और प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज्यादातर प्रदर्शनकारी अन्य शहरों के थे. उन्होंन डेरा समर्थकों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और बिखर जाएं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है.
इससे पहले पंचकूला में विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा जैसे ही बाबा गुरमीत सिंह को दोषी करार दिया गया, बाहर पहले से ही मौजूद डेरा समर्थकों ने मीडियाकर्मियों की ओबी वैन तोड़ते हुए मीडियाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया. पंजाब के मनसा, बठिंडा, संगरुर समेत तमाम शहरों में तमाम गाड़ियों को आग के हवाले करते हुए सर्मथक बेकाबू हो गए. पंजाब के मल्लौत और बठिंडा में रेलवे स्टेशन-पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई. रही है.
State govt will compensate for the losses of Media personnel & the properties of others: Ram Niwas, Addl. Chief Secy to Haryana Government pic.twitter.com/RNRL5Ddflp
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पंजाब-हरियाणा के कई शहरों में बाबा राम रहीम के गुस्साए समर्थकों ने हाथ में लाठी-डंडे, धारदार हथियार-असलहों के बल पर कई रेलवे स्टेशन, पॉवर हाउस, तहसील भवन समेत ओबी वैन-फायर ब्रिगेड समेत सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया.
पंचकूला में हालात काफी खराब हो गए थे. आसमान आगजनी के बाद धुएं से भर गया. पंजाब-हरियाणा में 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. गुस्साए डेरा समर्थकों के सामने जो आ रहा है उसे ही निशाना बना रहे थे. वहीं, पुलिस-सुरक्षाबल स्थिति संभालने के प्रयास में जुटे हुए थे.
1000 #DeraSachaSauda have been detained, says Haryana's ADGP (Law & Order) Muhammad Akil #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हालांकि बताया जा रहा है कि अब हालात काबू में हैं और हरियाणा के डीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि हिंसा करपने वाले डेरा के 1000 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है.
हालात बिगड़ते देख पंचकूला, सिरसा, बठिंडा समेत पंजाब, हरियाणा के तमाम शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, हरियाणा से जुड़े दिल्ली-पंजाब-उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी कड़ी कर दी गई है. चारों राज्यों की पुलिस सख्त हो गई है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हरियाणा से सटे दिल्ली-यूपी के इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है.
First published: 25 August 2017, 19:21 ISTSection 144 also imposed in Noida and Ghaziabad following violence by #DeraSachaSauda followers #RamRahimVerdict
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2017