जानें कितने काम का है एक चुटकी नमक...
कैच ब्यूरो
| Updated on: 9 July 2017, 10:13 IST

नमक हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हमारी त्वचा को साफ और सुंदर बनाने में भी नमक काम आता है.
1. एक चम्मच शहद में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की टैनिंग खत्म होगी.
2. दो चम्मच ओटमील पाउडर, एक चुटकी सेंधा नमक, 6 बूंद नींबू का रस और 5 बूंद बादाम का तेल एक साथ मिलाएं. इसके बाद इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर कम से कम 5 मिनट लगा रहने दे, इसके बाद साफ पानी से धो लें.
3. सात चम्मच बादाम तेल और बारह चम्मच नमक मिलाएं और फिर अपने चेहरे को स्क्रब करें.
4. नींबू का रस एप्सम सॉल्ट में डालें और चेहरे को हल्के से स्क्रब करें. इससे मुंहासे, मृत त्वचा, ब्लैक हेड व वाइट हेड को दूर करने में मदद मिलती है.