इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं गोभी, जानिए वजह

फूल गोभी एक बहुत ही टेस्टी सब्जी है जो तकरीबन हर भारतीय को बेहद पसंद है. आमतौर पर डॉक्टर से लेकर डाइटिशियन तक सभी हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. हरी सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. इस तरह की हरी सब्जियों में फूलगोभी ज्यादातर घरों में बनाई जाती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि गोभी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.
दरअसल फूलगोभी में कैल्शियम, फास्फोरस, प्रोटीन, कार्बोडाइड्रेट और लौह तत्व के अलावा विटामिन ए, बी, सी, आयोडीन और पोटैशियम और थोड़ी सी मात्रा में तांबा भी मौजूद होता है. गोभी में एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं. गोभी में कैल्शियम की मात्रा भी काफी होती है. लेकिन कुछ लोगों के लिए गोभी जहर के मुताबिक होता है. चलिए बताते हैं.
यदि आप थाइराइड की समस्या है तो फूलगोभी का बिलकुल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इससे आपका T3, T4 हार्मोन बढ़ सकता है. गोभी का सेवन उन लोगों के लिए भी खतरनाक है जिनके गाल ब्लैडर या किडनी में स्टोन है इससे समस्या और तेजी से बढ़ेगा. क्योंकि गोभी में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में होता है. इसी के साथ यदि आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो गोभी का सेवन बिलकुल न करें. क्योंकि इससे आपका यूरिक एसिड और बढ़ जाएगा. इसी वजह ये है कि इसमें प्यूरिन होता है.
दरअसल फूलगोभी में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन एक और विटामिन सी के अलावा पोषक भरपूर मात्रा में इसके तत्व होते हैं. जोकि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं. गोभी लोग कई तरह से इस्तेमाल करते हैं कई लोग सब्जी बनाकर खाते हैं तो कुछ अचार, कुछ लोगों को गोभी का पराठा भी बहुत लोगों को पसंद होता है. गोभी शरीर के विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है इसके लिए कच्ची गोभी के रस का सेवन करना चाहिए.
उबले अंडे खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
First published: 17 December 2019, 18:11 IST