प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी ना लें पेन किलर, आपके बच्चे का भविष्य हो सकता है बर्बाद

अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान पेन किलर ले रही हैं तो हो जाइए सावधान! एक शोध में पता चला है कि इससे गर्भस्थ बच्चे की प्रजनन क्षमता पर असर पड़ सकता है. इस शोध का प्रकाशन पत्रिका 'इनवायरमेंटल हेल्थ पर्सस्पेक्टिव' में किया गया है. शोध से पता चलता है कि इन दवाओं से अजन्मे लड़के व लड़कियों दोनों की प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-इस बीमारी से हर साल होती है 6 लाख महिलाओं की मौत, जानें पूरा मामला
शोध में कहा गया है कि इनका प्रभाव भविष्य की पीढ़ियों के प्रजनन क्षमता पर पड़ सकता है. यह DNA पर असर डाल सकते हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि पैरासिटामॉल सहित कुछ दवाओं का इस्तेमाल गर्भावस्था के दौरान सावधानी से करना चाहिए.
ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता रॉड मिशेल ने कहा, "हम महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान दर्दनिवारक लेने में सावधानी बरतने व मौजूदा दिशा-निर्देशों को पालन करने व कम समय के लिए कम मात्रा में लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे."
ये भी पढ़ें-गलत एक्सरसाइज से पड़ता है शरीर पर बुरा असर, ये है तरीका
First published: 17 April 2018, 13:18 IST