जानें किसकी आखें हैं दुनिया में सबसे खूबसूरत, सर्वे में हुआ खुलासा

बेहद लोकप्रिय रॉक बैंड 'वन डायरेक्शन' के सदस्य हैरी स्टाइल्स की आखों और ठोड़ी को हाल ही में सामने आए एक सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे सुंदर आंखें और ठोड़ी करार दिया गया है.
सेंटर फॉर एडवांस्ड फेशियल कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जरी द्वारा किए गए अध्ययन में यह दावा किया गया है. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस अध्ययन में गोल्डेन रेशो का प्रयोग किया गया, जो यह तय करता है कि चेहरा कितना सुडौल है.
इस अध्ययन में स्टाइल्स को सबसे सुंदर आंखों की श्रेणी में शीर्ष पर रखा गया, क्योंकि उनकी आंखों की लंबाई और एक दूसरे से दूरी सटीक अनुपात में (98.15 फीसदी) हैं. वहीं, सबसे सुंदर ठोड़ी के सटीक अनुपात पर स्टाइल्स की ठोड़ी को 99.7 फीसदी सटीक पाया गया.
इस श्रेणी में वह जेमी फॉक्स, डेविड बेखम, इदरिस इल्बा और रेयान गोसलिंग को पीछे छोड़कर शीर्ष पर रहे. गोसलिंग हालांकि दुनिया की सबसे सुंदर नाक की श्रेणी में शीर्ष पर रहे, जो कि सटीक अनुपात का 99.7 फीसदी मापा गया.
