17 सालों से लड़ रही थी कैंसर से जंग, हॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम

हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर सिंगर मैरी फ्रेडरिक्सन ( marry fredrickson) का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मैरी पिछले 17 सालों से कैंसर से लड़ रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैरी के परिवार वालों ने एक आधिकारिक बयान में सिंगर के निधन की घोषणा की है.
वो पिछले 17 सालों से इस बिमारी से लड़ रही थी. सिंगर के निधन की खबर से उनके फैंस शॉक्ड में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैरी को बचने के सिर्फ 25प्रतिशत चांस बताए गए थे. मैरी ने इसके बाद रेडिएशन ट्रीटमेंट का सहारा लिया था.
कई सालों के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी सबको दी थी. वो अपनी बीमारी के चलते परफॉर्म नहीं कर पाईं थी. उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मैरी 80 के दौर की सबसे फेमस सिंगर्स में से एक थी.
वेडिंग एनिवर्सरी पर अनुष्का-विराट हुए रोमांटिक, तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘प्रेम है और कुछ नहीं'
First published: 11 December 2019, 13:12 IST