एक्शन से भरपूर है टॉम क्रूज की अगली फिल्म 'द ममी' का ट्रेलर

टॉम क्रूज की अगली फिल्म 'द ममी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में भरपूर एक्शन है और भगवान और शैतान की परंपरागत दुनिया की कहानी को भी दिखाया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत प्लेन के सीन से होती है. प्लेन में एक ममी ले जाई जा रही है. मुसीबत यहीं से शुरू होती है. प्लेन पर चमगादड़ों का हमला होता है और प्लेन क्रैश हो जाता है.
थोड़ी देर बाद हम देखते हैं कि क्रूज फिर से जिंदा हो जाते हैं. साथ ही जिंदा होती हैं फिल्म की विलेन ममी प्रिंसेस आह्मनेट. आह्मनेट सदियों पुरानी ऐसी राजकुमारी है जिसके साथ बुरा बर्ताव किया गया था और अब वो अपना बदला लेने के लिए वापस आ गई है.
ममी के रोल में है सोफिया बुटेला. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म ममी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से थोड़ी अलग होगी. खास बात ये भी है कि टॉम क्रूज पहली बार इस सीरीज से जुड़े हैं. फिल्म में क्रूज और सोफिया के अलावा रसेल क्रो, एनाबेल वॉलिस और जेक जॉनसन भी है.
First published: 5 December 2016, 3:51 ISTCheck out the first trailer for #TheMummy. I’m excited for you to see this new world of gods and monsters. pic.twitter.com/eZepLcf2f8
— Tom Cruise (@TomCruise) December 5, 2016