किम करदाशियां ने Met Gala में पहनी थी ऐसी ड्रेस, चलना-फिरना हुआ मुश्किल और..

हाल ही में हुए न्यूयॉर्क मेट गाला 2019 का आयोजन किया गया था और ये बेहद ही शानदार रुप से किया गया था. इसके साथ ही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की एक्ट्रेस ने इस प्रोग्राम में शिरकत की और अपना जलवा बिखेरा. मेट गाला में कुछ एक्ट्रेसेस की अजीब ड्रेसेस सुर्खियों में रहीं और उसमें कैटी पेरी, प्रियंका चोपड़ा और किम करदाशियां शामिल थीं. लेकिन सभी के बीच किम ने जो ड्रेस पहनी थीं वो दिखने में भले ही लोगों को अजीब लगी हो लेकिन किम का फिगर उसमें खूबसूरत दिख रहा था. लेकिन इस ड्रेस को पहनकर किम की जो हालत हुई वो उन्होंने खुद बताई है.

किम की न्यूड कलर की ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत थी लेकिन ये ड्रेस पहनने में उतनी ही असहज थी. मॉडल किम ने अपना परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए शरीर से एकदम चिपकी और कसी ड्रेस पहनी. खासतौर पर ये ड्रेस कमर से कसी गई थी जिससे किम का फिगर सही से नजर आए लेकिन इस ड्रेस को पहनने के बाद किम का उठना-बैठना मुश्किल हो गया.

इतना ही नहीं किम की इस ड्रेस को पहनने के बाद हालत कुछ ऐसी हो गई थी कि वो खुद को पूरे प्रोग्राम में संभालती हुई दिखी. किम का चलना-फिरना मुश्किल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेट गाला 2019 के लिए तैयार होकर किम ने कहा भी था,"मुझे गुड लक विश करिए सभी क्योंकि इस ड्रेस में मैं अगले चार घंटे तक वॉशरुम तक भी नहीं जा सकती हूं."
राखी सावंत ने पाकिस्तान के झंडे के साथ शेयर की सोशल मीडिया पर फोटो, तो भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास
सलमान खान की शादी को लेकर ये क्या बोल गए पिता सलीम खान, सुनकर फैंस हो जाएंगे हैरान
First published: 9 May 2019, 13:12 IST