Oscars 2020: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए लॉरा डर्न और ब्रैड को मिला ऑस्कर

Oscars 2020: 92वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्कर अवॉर्ड अमेरिका (America) के लॉस एंजेलेस (Los Angeles) शहर के डॉल्बी थियेटर (Dolby Theatre) में किया जा रहा है. शो के पहले दिन हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने इस साल का पहला ऑस्कर जीता. साथ ही ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड भी है. वहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस लॉरा डर्न (Laura Dern) ने फिल्म 'मैरिज स्टोर' (Marriage Store) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड (Best Supporting Award) जीता.
लॉरा डर्न को उनके करियर में तीसरी बार ऑस्कर के नॉमिनेट किया गया था. इस कैटेगिरी में फ्लोरेंस पग, स्कारलेट योहानसन, मार्गेट रॉबी और कैथी बेट्स जैसी एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल थे. बता दें कि ऑस्कर जीतने की खुशी इस बार डर्न के लिए दोगुनी खुशियां लेकर आई क्योंकि डर्न इस दिन अपना बर्थ डे भी मना रही हैं. उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच के दौरान कहा कि वे इससे बेहतर बर्थ डे गिफ्ट की उम्मीद नहीं कर सकती थीं.
इनके अलावा जैकलीन डुरेन को फिल्म 'लिटिल वीमेन' (Little Women) के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म को ऑस्कर 2020 में 6 कैटेगिरी के तहत नॉमिनेशन में रखा गया था. इनमें बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म जैसे नॉमिनेशन शामिल हैं.
वहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस बारबरा लिन (Barabara Ling) को फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुडट के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया. वहीं एक्ट्रेस नैंसी हैट (Nancy Haigh) को बेस्ट सेट डेकोरेशन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला. फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए ब्रैड पिट बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीत चुके हैं.

It's official! #Oscars pic.twitter.com/bdSrOVtFdl
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
वहीं बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए 'द नैवॉर्स विंडो' (The Neighbors' Window) को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म ने ब्रदरहुड, नेफ्टा फुटबॉल क्लब, सरिया और ए सिस्टर जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया. 'द नैवॉर्स विंडो' के डायरेक्टर मार्शल करी ने इस ऑस्कर अवॉर्ड को अपनी मां को डेडिकेट किया है. इसके अलावा साउथ कोरियन स्क्रिप्टराइटर्स बोंग जून हो (Bong Joon Ho) और हान जी हो (Han Jin Ho) की फिल्म पैरासाइट (Parasite) को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया.
#Oscars Moment: The presenter duo we never knew we needed. @SteveMartinToGo and @chrisrock pic.twitter.com/9rF349pCwA
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बता दें कि ये पहली ऐसी साउथ कोरियन फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. यही नहीं इस फिल्म ने ऑस्कर भी जीत लिया. बता दें कि साउथ कोरिया की फिल्म 'मैरिज स्टोरी', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड', '1917' जैसी फिल्मों को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट किया गया था.
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/sO1iSgrOI5
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
इसके अलावा नाजी जर्मनी पर आधारित सैटायर फिल्म 'जोजो रैबिट' ने बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. जोजो रैबिट के अलावा फिल्म दि आयरिशमैन, जोकर और लिटिल वीमेन जैसी फिल्में इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई थीं.

इस बाद हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड में पहला अवॉर्ड जीता. ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका' (Once Upon A Time in America) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला. ब्रैड के अलावा इस बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए टॉम हैंक्स, एंथोनी हॉपकिन्स, जोए पेस्की और एल पचीनो जैसे हॉलीवुड स्टार्स को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया था.
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/yToYNDV9aL
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
ब्रैड ने अपनी ऑस्कर स्पीच से पहले सह कलाकार लियोनार्डो डि कैप्रियो को गले लगाया साथ ही सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने खास तौर पर फिल्म के डायरेक्टर क्वेंटन टैरेंटिनो का शुक्रिया अदा किया. ब्रैड पिट ने इस ऑस्कर को अपने बेटे को डेडिकेट किया.
आदित्य रॉय कपूर-दिशा पटानी की 'मलंग' देखकर इंप्रेस हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर छाए रहे रिएक्शन्स
कुणाल कामरा नाम देखते ही एयर इंडिया ने रद्द की टिकट, बाद में मांगी माफी
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के बाद ये कंटेस्टेंट पहुंचा फिनाले में, इस मजबूत दावेदार को पछाड़ा
First published: 10 February 2020, 10:12 IST