असम: पुलिस की फायरिंग में बिजली का तार टूटा, चपेट में आकर 10 लोगों की मौत

असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस गोलीबारी में एक हाई टेंशन तार टूट कर भीड़ पर जा गिरा. जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लगभग 100 लोगों की उग्र भीड़ ने तिनसुकिया जिले के तेंगरी पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था. यह लोग हथियार, पेट्रोल बम, कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे.
भीड़ में शामिल लोग मांग कर रहे थे कि हत्या के एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को उन्हें सौंपा जाए, ताकि वह 'तत्काल न्याय' कर सकें.
इस मामले में भीड़ को हिंसक और बेकाबू होता देख पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.
इसी दौरान थाने के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में गोली जा लगी और तार टूटकर जमीन पर आ गिरा. इसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इसके अलावा पुलिस की गोलीबारी में भी कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं. तिनसुकिया के एसपी एमडी महंता ने बताया कि जख्मी हुए लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है.