नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोपनीय फाइलें अब जनता के सामने

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119 जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को उनसे जुड़ी लगभग 100 गुप्त फाइलों को सार्वजनिक किया है.
इन फाइलों को बोस के परिजनों के सामने सार्वजनिक किया गया.

पिछले साल 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार वालों से मुलाकात कर उनसे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की थी.
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. उनकी बहादुरी और देशभक्ति ने उन्हें भारतीयों की सभी पीढ़ियों में लोकप्रिय बनाया है.'

नेताजी की मौत की जांच करने वाले दो समितियों के अनुसार उनकी मौत 18 अगस्त 1945 को ताइपे में विमान दुर्घटना में हुई थी. हालांकि, उनकी मौत की जांच पर बनी तीसरी समिति और उनके परिवार के लोग ने विमान दुर्घटना वाली थ्योरी से हमेशा इंकार किया है.

इस मामले में नेताजी के पड़पोते चंद्र बोस ने कहा, 'मैं विमान दुर्घटना की थ्योरी पर विश्वास नहीं करता. आज हमें सारे सवालों के जवाब नहीं मिल सकते लेकिन उम्मीद हैं कि कुछ संकेत जरूर मिल जाएंगे.'
