जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

आतंकी मंसूबे को नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्धों को धर दबोचा है. स्पेशल सेल की टीम ने संदिग्ध आतंकियों के पास से IED भी बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस की 13 टीमें अब भी देश के अलग-अलग शहरों में दूसरे संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने इन 12 संदिग्धों में से नौ को दिल्ली के गोकुलपुरी से पकड़ा है. वहीं चार संदिग्ध आतंकियों को यूपी के देवबंद से गिरफ्तार किया गया है.
आईबी की रिपोर्ट पर कार्रवाई
बीते कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
इसके बाद से ही आईबी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सहित तमाम प्रमुख शहरों को सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए खास सतर्कता के आदेश दिए थे.
