पंजाब चुनाव: आप ने जारी की पहली लिस्ट, फुल्का सहित 19 लोगों को टिकट
कैच ब्यूरो
| Updated on: 4 August 2016, 13:29 IST

गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का सहित 19 नाम हैं. लोकसभा चुनाव लड़ चुके फुल्का को दखा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी के लीगल विंग के प्रधान हिम्मत सिंह शेरगिल को मोहाली से टिकट दिया गया है. यूथ विंग पंजाब के अध्यक्ष हरजोत सिंह बैंस को सहनेवाल से टिकट मिला है. हरजोत को हाल ही में आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी बनाया गया है.
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में विधानसभा की 117 सीटें है. वर्तमान में यहां अकाली दल-बीजेपी की सरकार है. अकाली-बीजेपी गठबंधन पिछले दस सालों से सत्ता पर काबिज है.
First published: 4 August 2016, 13:29 IST