वीडियो: किसान की बेटी सृष्टि का कमाल, 31 घंटे तक ड्रम बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश के इंदौर की सृष्टि पाटीदार ने 31 घंटे से ज्यादा वक्त तक लगातार ड्रम बजाकर मैक्सिको की सोफिया के नाम दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सृष्टि ने इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
24 साल की सृष्टि पाटीदार ने सोमवार दोपहर 12:30 पर ड्रम बजाना शुरू किया था और बुधवार रात 8 बजे तक लगातार ड्रम बजाकर पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मैक्सिको की सोफिया का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले मैक्सिको के टेम्पिको शहर में सोफिया मॉन्टेरो ने 22 मार्च 2015 को 24 घंटे 12 मिनट तक लगातार ड्रम बजाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे सृष्टि ने अपने नाम कर लिया.
मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड डॉक्टर मनीष विश्नोई ने सृष्टि के नाम लगातार ड्रम बजाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक प्रमाण पत्र जारी किया.
जॉब छोड़कर किया अभ्यास
सृष्टि को ड्रम सिखाने वाले उनके गुरु बबलू शर्मा ने कहा कि कि उसमें शुरू से ही लगन थी और इसके लिए उसने अपनी जॉब भी छोड़ दी थी. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए वह कई दिनों से अभ्यास कर रही थी.
पेशे से किसान सृष्टि के पिता, विनोद पाटीदार ने कहा कि वे अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं.
First published: 24 August 2016, 3:17 IST