26/11 मुंबई आंतकी हमले की आठवीं बरसी पर पीड़ितों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साउथ मुंबई के मुंबई पुलिस जिमखाना में 26/11 पुलिस स्मारक स्थल पर शहीदों को याद करते हुए श्रृद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर फडणवीस ने कहा, "मुंबई की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले और 26 नवंबर को हमारे लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमें उन पर गर्व है और हम अपने राज्य की सुरक्षा के लिए कठिन प्रयास करेंगे." उन्होंने बताया, "हम पुलिस बल को बेहतर उपकरणों से लैस करेंगे. यह हमारी प्राथमिकता है."
समारोह में राज्यपाल सी विद्यासागर राव, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जूलियो रिबेरो, एम एन सिंह और कई वरिष्ठ और पूर्व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
महाराष्ट्र पुलिस के प्रमुख सतीश माथुर और मुंबई के पुलिस आयुक्त दत्ता पडसालगीकर अधिकारिक ड्यूटी पर बाहर थे और समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले के दौरान प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वाले भी समारोह के दौरान उपस्थित थे.


