50 दिन पूरे: पांच चौराहे और पांच सज़ाएं मुक़र्रर की गई हैं

14 नवंबर को गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से कहा था, 'नोटबंदी से हो रही परेशानियों से पार पाने के लिए मुझे सिर्फ 50 दिन की मोहलत दें.'
'मैंने सिर्फ 50 दिन मांगा है अपने देशवासियों से. मुझे सिर्फ 50 दिन दीजिए, मैं कुछ और नहीं मांग रहा हूं. अगर उसके बाद आपको कोई परेशानी होती है तो आप मुझे देश के किसी चौराहे पर जो चाहे सज़ा दे सकते हैं.'
मोदी की यह समयसीमा पूरी हो चुकी है मगर नोटबंदी से होने वाली परेशानियां अभी भी बरक़रार हैं. अब देशवासियों को तय करना है कि मोदी जी को चौराहे पर क्या सज़ा दी जा सकती है.
यह सुझाव बेहद बचकाना और डरावना है कि प्रधानमंत्री पर जूता उछाला जाए या फिर उन्हें लटका दिया जाए. मगर कुछ ऐसी सज़ाएं ज़रूर हैं जो नोटबंदी से तंग जनता प्रधानमंत्री को ज़रूर दे सकती है.




