बिहार: सीएम नीतीश के गृह जिले में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर के वार्ड नंबर 36 के जामा मस्जिद के पास खरादी मुहल्ले का है, जहां एक घर की छत पर बुधवार देर रात से पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए देखा गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटवा दिया है.
A person places Pakistan flag at his terrace in Nalanda district of Bihar. Police has got the flag removed now. pic.twitter.com/sJ4c23gGfT
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016
शहर में खुलेआम पाकिस्तानी झंडा फहराने की बात सामने आने के बाद से आस-पास के लोगों में काफी आक्रोश है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन और बिहार सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो सड़क पर उतर कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. फिलहाल पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था, जिसके बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है.
इससे पहले भी पटना में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी. इस मामले में पटना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था.
First published: 21 July 2016, 1:09 IST