नोटबंदी के बाद हवाई अड्डों से 70 करोड़ कैश और 170 किलो सोना जब्त

नोटबंदी के बाद से देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर यात्रियों से 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और 170 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया है. यह जानकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओ पी सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि बरामद की गई इस नकदी में नए और पुराने दोनों ही तरह के नोट शामिल थे. सीआईएसएफ के डीजी ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है.
After #DeMonetisation more thn 70 Cr cash & 170 kg gold seized at airports guarded by CISF,we informed relevant departments-OP Singh DG CISF pic.twitter.com/ptGRtCdwMW
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने 70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है. नोटबंदी के बाद से देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर 170 किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया गया है."
उन्होंने कहा, "बरामद की गई नकदी में नए और पुराने दोनों तरह के नोट इसमें शामिल थे, लेकिन अधिकतर नोट नए ही थे." उन्होंने कहा कि ये बरामदगी सीआईएसएफ की देश के प्रति वचनबद्धता है और सरकार के सपनों को सच करने के उसके प्रयासों का नतीजा है.
सीआईएसएफ की ओर से नकदी और सोना ले जा रहे यात्रियों के बारे में खुफिया जानकारी दिए जाने पर विभिन्न एजेंसियों ने ये बरामदगी की है.
सीआईएसएफ के महानिदेशक ने कहा, "हम किसी व्यक्ति को खुद हिरासत में नहीं लेते. जब भी हम किसी व्यक्ति को ज्यादा नकदी ले जाते हुए देखते हैं, तो हम उनकी जांच करते हैं और संबंधित विभागों को इसकी सूचना देते हैं."
First published: 15 December 2016, 12:16 IST