ट्रैफिक पुलिस का कारनामा: 2059 महिलाओं के काटे ताबड़तोड़ चालान

नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर लोगों को 10 गुना तक का ज्यादा ट्रैफिक चालान भरना पड़ रहा है. ऐसे में चंडीगढ़ ट्रैफिक ने हेलमेट न पहनने वाली महिलाओं का ताबड़तोड़ चालान काटा है. यहां कि ट्रैफिक पुलिस ने उन महिलाओं का भी चालान काटा है जिन्होंने isi मार्क वाला हेलमेट नही पहना था.
सितंबर महीने में चंडीगढ़ शहर में तकरीबन 16,163 दो पहिया वाहन मालिकोंं का ट्रैफिक चालान काटा गया है. काटे गए चालान में तकरीबन 2,059 महिलाओं के चालान शामिल हैं. तकरीबन महिलाओं के चालान हेलमेट न पहनने के चलते काटे गए हैं.
वहीं नया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद हेलमेट को लेकर एक हजार का ट्रैफिक चालान काटा जा रहा है. चंडीगढ़ में नियम लागू होने के बाद तकरीबन 18000 से भी ज्यादा का चालान काटे हैं. तकरीबन 4 2.3 लाख रुपये का चालान काटा है. चालन कटने के डर से लोग इन दिनों ट्रैफिक नियमों का पालन पहले के मुकाबले ज्यादा कर रहे हैं.
वहीं चालान कटने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं. उन्हीं उफवाहों के चलते सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके उन सभी अफवाहों के बारें में बताया जिन्हें लोग उसे चालान का हिस्सा माना.
इन चीजों पर नहीं काटा जाएगा चालान
गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर किसी तरह का कोई चालान नहीं कटेगा
आधी बांह की यदि आपने कोई शर्ट पहनी है तो इसपर भी किसी तरह का कोई चालान नहीं कटेगा
लुंगी बनयान पहने के आप आराम से गाड़ी चला सकते हैं इस पर कोई चालान नहीं कटेगा
गाड़ी का शीशा गंदा होने पर भी किसी तरह का कोई चालान नहीं कटेगा और हां आप चप्पल पहन के भी गाड़ी चला सकते हैं.
अपनी पहली यात्रा पर निकली दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस, लेट हुई तो इतने पैसे होंगे रिफंड