अलीगढ़ मासूम हत्याकांड: आरोपी 5 साल पहले अपनी ही बेटी से कर चुका है रेप

अलीगढ़ में ढाई साल साल की मासूम बच्ची के हत्या मामले में एक और हैरान करने वाला सच सामने आया है. इस कांड के एक आरोपी ने पांच साल पहले अपनी ही बेटी के साथ रेप किया था. पता चला है कि आरोपी की पत्नी ने उसकी जमानत देकर उसे छुड़वाया था. यह जानकारी पुलिस दी है.
30 मई को जाहिद नाम के एक दूसरे आरोपी के साथ इस आरोपी ने ढाई साल की एक मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इन दोनों आरोपियों का मासूम के दादा के साथ कर्ज के बकाए को लेकर झगड़ा था. जिसका बदला लेने के लिए इन दोनों ने इतनी घिनौनी हरकत की.
आस-पास के लोगों ने रविवार को कुछ कुत्तों को बच्ची के मृत शरीर को घसीटते देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह उसी मासूम का शव था जो 30 मई से गायब थी. इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई.
सोशल मीडिया में मामले की जोर शोर से चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग जोर-शोर से उठी है.
स्कूल में लगी भयंकर आग, 2 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत, स्कूल संचालक की पत्नी भी जलीं
अमेरिका की लाखों की नौकरी छोड़ बनीं सरपंच, 5 गांव की बदल दी सूरत, संघर्ष की कहानी जान करेंगे सलाम