अमेरिका ने भारत में अपने नागरिकों को जारी की चेतावनी, आईएस कर सकता है हमला

आईएस के संभावित हमलों के मद्देनजर अमेरिका ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि आतंकी संगठन आईएस दिल्ली सहित देश के प्रमुख स्थलों पर हमले कर सकता है.
अमेरिका ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को भीड़भाड़ के इलाकों में यात्रा करते समय विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा है. अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में भारत में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है.
अमेरिका की ओर से सलाह में कहा गया है कि वो देश के पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों या प्रमुख स्थानों पर यात्रा करते समय विशेष सतर्कता रखें, क्योंकि आईएस उन्हें निशाना बना सकता है.
एडवाइजरी में कहा गया, "मीडिया खबरों के मुताबिक ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आईएस भारत में हमले की योजना बना रहा है."
अमेरिकी दूतावास ने कहा, "सभी अमेरिकी नागरिकों को हाई लेवल की सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है और नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहें, जैसा कि विदेश मंत्रालय के 9 सितम्बर 2016 की वर्ल्डवाइड एडवाजरी में बताया गया है."