'इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है केजरीवाल की हत्या, उनका सुरक्षाकर्मी ही ले सकता है जान'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह उनका सुरक्षाकर्मी उनकी हत्या कर सकता है. एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए केजरीवाल ने यह आशंका जताई. उन्होंने कहा कि उनका सुरक्षाकर्मी बीजेपी सपोर्टर है और उनका मर्डर कर सकता है.
केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आसपास जो भी पुलिस वाले उनकी सुरक्षा के लिए चल रहे हैं, वे सभी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं. उनका पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है. कल ये बीजेपी वाले इंदिरा गांधी की तरह मेरे पीएसओ से ही मुझे मरवा देंगे.
Delhi Police to ANI on Delhi CM's reported statement 'My PSO reports to BJPGovt,my life can be ended in minutes':Our security personnel posted in CM's security team are committed to their duties.The unit has been providing security for several high dignitaries of all pol. parties pic.twitter.com/UAIqppIh4M
— ANI (@ANI) May 18, 2019
दिल्ली के सीएम के इस दावे का आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी समर्थन किया. भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली का सीएम बनने के बाद से उन पर पुलिस की मौजूदगी में 6 बार हमले हुए. इन बड़ी घटनाओं के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. हमें दिल्ली पुलिस पर विश्वास नहीं है."
हालांंकि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि दिल्ली के सीएम की सुरक्षा टीम में तैनात हमारे सारे सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि उनकी यूनिट कई उच्च गणमान्य राजनीतिक लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अरविंद केजरीवाल को चुनावी रोडशो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था. वह दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो कर रहे थे.
निरहुआ के सपने में आए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश के खिलाफ कह दी बड़ी बात
मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए बिछाई जाने लगी बिसात, दिल्ली में इकट्ठा हो रहे विपक्ष के सारे नेता
First published: 18 May 2019, 17:29 IST