असम: NRC की फाइनल लिस्ट जारी, अब कहां जाएंगे 19 लाख 6 हजार लोग

असम में आज राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानि NRC की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. बड़ी बात यह है कि 19 लाख से ज्यादा लोगों का इस सूची में नाम नहीं है. फिलहाल पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुवाहाटी सहित संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. राज्य की पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 218 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
अंतिम सूची के बाद कुल 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 व्यक्तियों को NRC में शामिल करने के योग्य पाया गया है. वहीं 19 लाख 6 हजार 657 लोग इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हालांकि अभी भी इन 19 लाख लोगों के पास मौका है कि वह परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर विदेशी ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. NRC के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने ये बातें बताई.
Prateek Hajela,State Coordinator,NRC: A total of 3,11,21,004 persons found eligible for inclusion in final NRC leaving out 19,06,657 persons including those who did not submit their claims.Those not satisfied with outcome can file appeal before Foreigners Tribunals. (file pic) https://t.co/HfgIsjZ6lr https://t.co/A73ATaijTC
— ANI (@ANI) August 31, 2019
NRC क्या है?
NRC सरकार ने यह पता लगाने के लिए लाया था कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं? जिनके नाम इसमें शामिल नहीं हैं, उन्हें अवैध नागरिक माना गया है. NRC के अनुसार, 25 मार्च, 1971 से पहले असम में रह रहे लोगों को भारतीय नागरिक माना गया.
NRC भारतीय नागरिकों के नाम वाला एक रजिस्टर है, इसे साल 1951 में तैयार किया गया था. लेकिन जब असम में बांग्लादेश से घुसपैठिए आए तो इसपर बवाल मच गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने NRC को अपडेट करने को कहा था.
कब जारी हुआ था मसौदा?
30 जुलाई, 2018 को NRC का मसौदा जारी किया गया था. तब इसमें से 40.7 लाख लोगों को बाहर कर दिया गया था. इस पर भारी विवाद हुआ था. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने NRC के अंतिम प्रकाशन की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया था. NRC के मसौदे में पहली बार कुल 3.29 करोड़ आवेदनों में से 2.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए थे.
अब रोटी-रोटी के लिए तड़प रहा है पाकिस्तान, आटा हुआ 50 रुपये किलो
गुजरात: सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
First published: 31 August 2019, 10:39 IST