आजम खान: कुत्ते मेरे पीछे पड़े हैं, भौंकते रहते हैं

यूपी के बाराबंकी जिले में अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, ”मेरे पीछे इतने कुत्ते लगे हैं कि मैं अगर इन्हें भगाने पर उतरूं तो सारी जिंदगी कुत्ते ही भगाता रहूंगा, आगे चलूंगा ही नहीं."
वहीं आजम ने इसके साथ फिर कहा कि अगर उन्हें पीएम बना दिया जाए, तो वह इस देश को चलाकर दिखा देंगे. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यूपी के नगर विकास मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भौंकने वाले कुत्ते मेरे पीछे चलते रहते हैं. ये भौंकते रहते है. उनका वो काम है वो करते रहते हैं. मेरा काम आगे चलना है.
इसके अलावा आजम खान ने इस कार्यक्रम में अपने मुस्लिम होने का दुखड़ा रोते हुए यह भी कहा, "मेरे कहने से तो नीति अपनाई नहीं जाएगी. मैं लगातार कह रहा हूं कि मुझे प्रधानमंत्री बनाओ. मैं देश चलाकर दिखाऊंगा."
उन्होंने कहा, "मेरे तजुर्बे में, मेरी ईमानदारी में, मेरे स्टेटस में, मेरी शिक्षा में, एजुकेशन में कोई कमी नहीं है. बस सिवाय ये कि मैं एक मुसलमान हूं."