Coronavirus: बाबा रामदेव ने बताया कोरोना वायरस से बचने का देसी उपाय, अपनाएं ये तरीके

दुनिया भर में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर बरस रहा है. इसके कारण हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. अब इस वायरस ने भारत में भी एंट्री ले ली है. इसी बीच कोरोना वायरय से लड़ने के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव ने देसी इलाज बताए हैं. उनका मानना है कि इस योग और आयुर्वेद के द्वारा रोका जा सकता है. इसे रोकने के लिए अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और कपालभाति जैसे योग पोज करने चाहिए. इससे हमारे शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है. जो इस वायरस के अलावा बाकी अन्य बीमारियों में भी लाभ मिलता है.
ये भी कहा जा रहा है कि दुनिया के सभी गंभीर रोग से लड़ने की शक्ति गाय के मूत्र में हैं. बाबा रामदेव भी मानते हैं कि गोमूत्र रक्तचाप, कब्ज और यहां तक कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में कारगार है. बाबा रामदेव का कहना है कि ये कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे बढ़िया जड़ी बूटी गिलोय है.

कोरोना वायरस से बचने के उपाय -
खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से जरूर ढकें.
अपने हाथों को साबुन से थोड़ी-थोड़ी देर में धोते रहें.
भीड़भाड़ वाले जगह जाने से बचे.
फ्लू से संक्मित व्यक्ति से एक मीटर तक की दूरी बनाए रखें.
फ्लू से संक्रमण का संदेह हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
गंदे हाथों से आंख, नाम और मुंह को न छुएं.
किसी से हाथ न मिलाएं. इसके बदले नमस्ते करें.
इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर आदि चीजें खुले में ना डाले.
Coronavirus: इटली से भारत आये 15 यात्री पाए गए पॉजिटिव, सरकार ने बचाव में किये ये खास इंतज़ाम
First published: 4 March 2020, 11:10 IST