वीडियो: गणपति मंडल की गुंडागर्दी, चंदा देने से मना करने पर लगवाई उठक-बैठक
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 February 2017, 8:21 IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में चंदा वसूलने के नाम पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय गणपति मंडल कार्यकर्ता पुणे में दुकानों से चंदा वसूल रहे थे. इसी दौरान ये लोग एक बेकरी में चंदा मांगने पहुंचे, जहां उन्होंने बेकरी में काम करने वाले मजदूरों से चंदे के रूप में 100 रुपए देने की मांग की.
मजदूरों के 100 रुपये चंदा देने से मना करने के बाद मंडल के सदस्यों ने बेकरी मजदूरों को बाहर लाकर उनसे उठक-बैठक कराया. इस बीच मंडल सदस्यों ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
First published: 22 August 2016, 5:09 IST