अप्रवासी भारतीय फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को विदेशों में रह रहे भारतीयों से फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने की सलाह दी है. सुषमा ने ऐसी किसी भी फोन कॉल से गुमराह नहीं होने को कहा, जिसमें दूसरी ओर से बोलने वाला व्यक्ति खुद को भारतीय विदेश मंत्रालय का कर्मचारी बता रहा हो.
सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा, 'विदेशों में रह रहे भारतीय कृपया इस तरह के फोन कॉल से सावधान रहें और पुलिस को रिपोर्ट करें.'

इससे पहले सिंगापुर में रहने वाले भारतीय नागरिक राहुल पांडे ने विदेेश मंत्री को ट्वीट करके बताया था कि उन्हें सिंगापुर के नंबर से फोन आया था, जिसमें शहर से निर्वासित किए जाने की धमकी दी गई थी.
सुषमा स्वराज सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाली नेताओं में एक हैं. बुधवार को संसद में विपक्षी सांसदों ने स्वराज के कामकाज की तारीफ की थी.
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा था, 'मैं सुषमा स्वराज जी को धन्यवाद कहना चाहता हूं. विदेशों में रह रहे हमारे लोगों को बचाने के लिए शानदार काम कर रही हैं.'