Bihar Elections 2020: BJP ने पार्टी संगठन में किया बड़ा बदलाव, कई नए चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) तथा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री समेत संगठन के कई बड़े पदों में बदलाव कर दिये हैं.
बीजेपी अध्यक्ष द्वारा किए गए बदलाव में सबसे आश्चर्यजनक नाम राम माधव का है. उन्हें पार्टी के महासचिव के पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा मुरलीधर राव, अनिल जैन तथा सरोज पांडे को भी पार्टी के महासचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है. इन सबकी जगह दुष्यंत कुमार गौतम, सी टी रवि, डी पुरेंदश्वरी तथा तरुण चुग को पार्टी में नए महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। pic.twitter.com/oLGRoSmbPa
— BJP (@BJP4India) September 26, 2020
इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दी है. वहीं पार्टी ने ओबीसी मोर्चा का प्रमुख के लक्ष्मण को बनाया है. इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रमुख जमाल सिद्धीकी को तथा एससी मोर्चा का प्रमुख लाल सिंह आर्य बनाया गया है. इसके अलावा एसीटी मोर्चा की जिम्मेदारी समीर ओरांव को दी गई है.
पार्टी के नए उपाध्यभ के रूप में राधा मोहन सिंह, रेखा वर्मा, मुकुल राय, अन्नपूर्णा देवी, डी के अरुणा, भारती भेन शियाल, एम चूबा आव तथा अब्दुल्ला कुट्टी को जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान किया है. चुनाव आयोग के ऐलान के तहत बिहार में विधानसभा चुनाव का मतदान तीन चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा.
दिल्ली में विकसित देशों की तर्ज पर 24 घंटे आएगा साफ पानी, नहीं होगा निजीकरण - केजरीवाल
CM योगी को मिली थी मुख्तार अंसारी को न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
First published: 26 September 2020, 16:44 IST