बिहार: गया में निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के घर लाखों की चोरी
बिहार के गया जिले में आदित्य सचदेवा हत्याकांड से सुर्खियों में आईं जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के घर से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया है.
बताया जा रहा है कि मनोरमा देवी के घर को कोर्ट के आदेश पर 4 महीने बाद खोला गया. जब घर खुला तो देखा गया कि चोरों ने घर से लाखों रुपये की नगदी और कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मनोरमा देवी ने कहा, "हमारा घर शनिवार को उत्पाद विभाग और पुलिस की मौजूदगी में खोला गया तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे लाखों रुपये और जेवरात गायब थे." मनोरमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि जेडीयू से निलंबित विधायक मनोरमा देवी रॉकी यादव की मां है. रॉकी यादव रोडरेज की एक घटना में आदित्य सचदेवा नाम के एक लड़के की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है.
रॉकी यादव के फरार होने के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान मनोरमा देवी के इसी घर से अवैध शराब बरामद की थी.
जिसके बाद मनोरमा देवी को गिरफ्तार कर घर को सील कर दिया गया था. तकरीबन 4 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मनोरमा देवी के घर को खोला गया तो चोरी की यह वारदात सामने आई.